टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कड़ाके की ठंड के बीच लगातार झारखंड के मौसम में बदलाव हो रहा है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के डबल अटैक से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. मौसम विभाग की माने तो झारखंड में आज और कल पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त असर देखने को मिलेगा.जिसकी वजह से दिन में बारिश लोगों को परेशान करेगी, तो वहीं शाम तक आसमान साफ हो जाएगा, लेकिन बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावत आएगी, जिससे राज्य में ठंड बढ़ सकती है.वहीं आज कुछ जिलों में शाम को शीतलहरी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है, जिसको लेकर कई जिले में अलर्ट जारी किया गया, वहीं लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.
शीतलहर और बारिश को लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी
आज जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उन जिलों में गुमला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, खूंटी और रांची शामिल है.वहीं आज जिन जिलों में शीतलहरी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों में लोहरदगा, लातेहार, दुमका साहिबगंज, बोकारो, पाकुड़, धनबाद, पलामू, गढ़वा और हज़ारीबाग शामिल है.यहां के लोगों को सतर्क किया गया है कि बिना काम शाम के समय घर से बाहर ना निकले.
राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में हो रही है बारिश
आपको बताये कि देश में पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त असर देखा जा रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली समेत कई राज्य में बारिश हो रही है, वहीं इसकी वजह से ठंड में इजाफा हुआ है. वहीं इसका असर झारखंड पर भी पर भी शनिवार को देखने को मिला.वहीं मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जताया गया है कि आज भी कई जिलों में अच्छी खासी बारिश की संभावना है जिससे ठंड बढ़ सकती है.
4+