टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड इन दिनों गर्मी की चपेट में है एक तरफ गर्मी तो वहीं दूसरी तरफ गर्म लहर लोगों को सता रहा है. मौसम विभाग संभावना की ओर से सम्भावना जताया गया है कि झारखंड में 15 से 16 जून के बीच मानसून का आगमन हो सकता है. वहीं इससे पहले गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो प्रचंड गर्मी और हीट वेव से लोगों की हालत ख़राब है. लोग दिन और रात में भी बेचैन दिखे. वहीं कुछ जिला में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की स्थिति भी देखी गई लेकिन बारिश से अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नजर नहीं आया और अधिकतम जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार ही रहा. वही सबसे अधिक तापमान गढ़वा जिले में 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वही सबसे कम तापमान राजधानी रांची में 26.6 डिग्री सेल्सियस देखा गया.
आज झारखंड में जबरदस्त कहर बरपाएगा हीट वेव
आज यानि बुधवार के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड में जबरदस्त हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है.जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो पश्चिमी पूर्वी ट्रूफ़ जो झारखंड से होकर बिहार जा रहा था उसका असर लगभग पूरी तरीके से झारखंड में खत्म हो चुका है. इसकी वजह से आज झारखंड में बारिश की कोई संभावना नहीं है.वही हिटवेव भी आज अपना कहर बरपाएगा जिससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
इन तीन जिलों में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट
आज राजधानी रांची समेत कई जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी जिसे सावधान रहने के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. जिन जिला में आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है उन जिलों में पलामू चतरा के साथ अन्य जिला शामिल है. वही पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों के लोगों को खास तौर पर हीट वेब से आज सावधान रहने की जरूरत है. वही इन जिलों में आज पारा 45 डिग्री के पार जा सकता है.
4+