रांची(RANCHI):- तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं.आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी को बहुमत मिला है. मंगलवार को उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. चंद्रबाबू नायडू ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए बुलाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
झारखंड के मुख्यमंत्री को भी मिला आमंत्रण
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के पास स्थित गन्नावरम के पास शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. चंद्रबाबू नायडू चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कई नेता भी शामिल होंगे कई केंद्रीय मंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को भी आमंत्रण मिला है. आंध्र प्रदेश के नामित मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने उन्हें पार्टी की ओर से आमंत्रित किया है. चंपई सोरेन को शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रण भेजा गया है. कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री ने चंद्रबाबू नायडू से क्या कहा
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने चंद्रबाबू नायडू को आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए अपनी व्यस्तता का हवाला दिया है.उन्हें अपने जवाब में कहा है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की वजह से वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसका उन्हें खेद है. उल्लेखनीय है कि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज की है. पवन कल्याण की पार्टी जनसेना को 21 सीटें मिली हैं .वहीं भाजपा को 8 सीट पर सफलता हासिल हुई है. पवन कल्याण ने एनडीए विधायक दल के नेता के रूप में चंद्रबाबू नायडू का नाम प्रस्तावित किया. भाजपा ने उसका समर्थन किया उल्लेखनीय है. कि तेलुगू देशम पार्टी एनडीए का पार्टनर है.वह केंद्र सरकार में सहयोगी दल के रूप में शामिल भी है.
4+