टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड आधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से राज्य में ठंड बढ़ रही है. वहीं सुबह के समय धुंध या घना कोहरा रहने की वजह से कनकनी में इजाफा हो रहा है. झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों की बात की जाए तो आने वाले 3 दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. एक तरफ जहां कुछ दिनों से दोपहर के समय तेज धूप खिल रही थी, वहीं अब दोपहर के समय आसमान में आंशिक हादल दिखाई दे रहे है.हालांकी बारिश नहीं हो रही, लेकिन आंशिक बादल छाए रहने की वजह से शाम होते ही लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.
आनेवाले दो दिनों में झारखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
वहीं मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो आनेवाले दो तीन दिन तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं रहेगा, लेकिन उसके बाद 2 से 3 डिग्री तक की बढोत्तरी राज्य की न्यूनतम तापमान में देखने को मिलेगी.लेकिन उसके फिर कुछ दिन बाद लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.जिसके बाद प्रचंड ठंड का एहसास लोगों को होगा.हज़ारीबाग़ के बड़का गाँव प्रखण्ड की बात करें तो यहाँ लोगों को अब गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है बुधवार को हल्के बादल आसमान में देखने को मिले, वही शाम के समय लोगों को ठंड का एहसास हुआ.
बच्चों और बुजुर्गों को सावधान रहने की जरुरत
आज यानि गुरुवार के मौसम की बात करें, तो आज सुबह के समय कोहरा देखने को मिली, वहीं दोपहर के समय धूप की जगह आसमान में आंशिक रुप से बादल छाये रहेंगे.वहीं जिस तरीके से लगातार राज्य में ठंड बढ़ रही है, उसको देखते हुए लोगों को इससे बचने की जरुरत है, और खास तौर पर सावधान रहने की जरुरत है. हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को नियमित रुप से दवा खाना है.वहीं बुज़ुर्गों को खास तौर पर ठंड से बचने की जरूरत है. वहीं बच्चों को स्कूल भेजने से पहले गर्म कपड़े अच्छे से पहनना है, वहीं सिर पर टोपी भी पहनना है, वहीं गर्म पानी पिलाकर ही घर से बच्चों को बाहर जाने देना है. ठंड से पूरी तरह से सावधान रहने की जरूरत है.
4+