नालंदा(NALANDA):बिहार में गोलीबारी अब आम बात हो गई है, यहां छोटी छोटी बात पर लोग फायरिंग कर देते है.ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले का है. जहां पैक्स चुनाव के परिणाम आते ही चुनावी रंजिश शुरू हो गयी. जहां जीते हुए पैक्स अध्यक्ष को गोली मारकर जख़्मी कर दिया गया है. घटना बिहारशरीफ प्रखंड के मैघी नगमा पंचायत का है जहां पैक्स अध्यक्ष शिव चरण प्रसाद को विपक्ष के लोगों ने गोली मारी है.
जीत के बाद लोगों से मिल रहे थे पैक्स अध्यक्ष, तभी मारी गई गोली
मामले पर परिवार के लोगों ने बताया जीत हासिल करने के बाद पैक्स अध्यक्ष शिव चरण प्रसाद गांव के लोगों से मिल रहे थे, उसी दौरान पहले मारपीट हुआ और उसके बाद गोली मारकर जख्मी कर दिया.जख़्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया.
पढ़ें मामले पर पैक्स अध्यक्ष की पत्नी ने क्या कहा
पैक्स अध्यक्ष की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि उनके पति शिव चरण प्रसाद जीत के बाद लोगों से मिलने दीपनगर बाजार गये थे,इसके बाद जैसे ही घर के पास पहुंचे तो हथियार से लैस लोगों ने घर पर हमला किया. उनके पुत्र को लाठी डंडों से पीटा और नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.
4+