टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों मानसून की मेहरबानी देखने को मिल रही है. यही वजह है कि झारखंड के सभी जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखने हो रही है. वही पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात करें तो सबसे अधिक तापमान गोड्डा जिला में 37.6 डिग्री सेल्सियस तो सबसे कम तापमान राजधानी रांची में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज क्या गया. वही सबसे ज्यादा बारिश लातेहार में 126.2 मिलीमीटर हुई.
आज भी झारखंड में अच्छी खासी बारिश की उम्मीद है
वही आज यानि गुरुवार के मौसम की बात की जाये तो आज भी झारखंड में अच्छी खासी बारिश की उम्मीद है. वही आज कुछ जिलों में आज भारी बारिश होगी जिसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया. आज खास तौर पर इन जिलों के लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. जिन जिलों में मौसम विभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
आनेवाले एक सप्ताह तक झारखंड में भारी बारिश होगी
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो आनेवाले एक सप्ताह तक झारखंड में भारी बारिश होगी जिसकी वजह से बारिश की फ्रीक्वेंसी रेट में भी कमी आएगी आईएमडी ने उम्मीद जताई है कि अगर एक सप्ताह तक भारी बारिश होती है फ्रीक्वेंसी रेट में 10 से 30% तक की गिरावट देखने को मिलेगी.आईएमडी के मुताबिक आज जिन जिलों में भारी बारिश होगी, उन जिलों में खूंटी,लातेहार, पलामू,रांची, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम जिला शामिल है.
पढें अपने जिलो का संभावित तापमान
झारखंड के संभावित तापमान की बात करे तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं पलामू में आज अधिकतम तापमान 31डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.गढ़वा का अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं कोयलांचल धनबाद का अधिकतम तापमान 30डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.वहीं सरायकेला का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
4+