टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कड़ाके की ठंड के बीच लगातार झारखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी धूप कभी बारिश तो कभी बादल लोगों की परेशानी बढ़ा रहे है.वहीं एक बार फिर मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि शनिवार यानी आज झारखंड के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा.पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे, वहीं अधिकतम तपमान में गिरावट भी होगी, तो ही रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी.
आज इन जिलों में बारिश की संभावना
वहीं आज कुछ दिन में बारिश होने की भी संभावना है,जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.झारखंड के जिन जिलों में आज बारिश होने की संभावना है, उन जिलों में कोडरमा, गढ़वा, चतरा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, रांची, हजारीबाग, गुमला, बोकारो,खूंटी और रामगढ़ शामिल है.इसके साथ ही बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. वहीं दिन में अच्छी खासी कनकनी भी देखने को मिलेगी.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो कुछ जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हुई.खासकर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम में बारिश की वजह से लोगों को काफी ठंड का एहसास हुआ. वहीं सबसे ज्यादा तापमान चाईबासा का 28.4 डिग्री सेल्सियस तो,सबसे कम तापमान धनबाद का 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
4+