दुमका(DUMKA): शुक्रवार को दुमका जिला के दिग्घी ओपी के चांदो पानी गांव के पास सड़क किनारे दो महिलाएं बैठी थी. इसी बीच सड़क से गुजर रहे बाइक चालक विक्रम खैरा ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे बैठी दोनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों महिला और बाइक चालक सभी घायल हो गए.
इलाज के दौरान एक महिला ने तोड़ा दम
सूचना मिलते हो दिग्घी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए लेकर फूलोझानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टर ने कैराबनी निवासी सुमति देवी नामक महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि चांदो पानी निवासी घायल दूसरी महिला फुलमनी किस्कू और बाइक चालक बिक्रम खैरा का इलाज चल रहा है.
नशे की हालत में था बाइक सवार
वैसे तो बाइक चालक का कहना है कि ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ लेकिन बताया जा रहा है कि चालक शराब का सेवन कर रखा था.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+