रांची(RANCHI): गुजरात में दरिंदगी की शिकार हुई पलामू की बेटी ने आठवें दिन ज़िन्दगी से जंग हार गई.बेटी को बचाने की हर सम्भव कोशिश सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने किया.लेकिन आखिर में बेटी नहीं बच सकी.cm के आदेश के बाद झारखंड से तीन सदस्यी टीम भी गुजरात पहुंची थी.
दरिंदगी की हद पार कर दिया जालिम
गुजरात के भरूच में पलामू की 10 साल की बच्ची के साथ पिता के दोस्त ने दरिंदगी का शिकार बनाया था.जिसके बाद बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई थी.बता दे किपीड़ित पलामू के पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाले थे.अपने परिवार के साथ गुजरात के भरुच में रह कर मज़दूरी करते थे.लेकिन पिता के दोस्त ने ही बच्ची को अपने हवस क शिकार बनाया था.जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मदद के लिए गुजरात पहुँची थी हेमंत की टीम
पीड़ित परिवार से मंत्री दीपिका पांडे सिंह,ADG सुमन गुप्ता और समाज कल्याण के निदेशक किरण पासी को पीड़ित बच्ची और परिवार से मुलाकात मुख्यमंत्री के आदेश क बाद किया था.साथ ही पीड़ित परिवार को 4.5 लाख का सहायता राशि दिया था.
4+