धनबाद(DHANBAD): जेल में बंद अमन सिंह की हत्या के बाद घण्टों जेल में छापेमारी की गई.इस छापेमारी में पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है.यहां तक कि किस बंदूक से गोली चली वह कहां लापता हो गया.यह अब तक पुलिस पता नहीं लगा सकी.इससे सीधे पूरा पुलिस महकमा सवालों के घेरे में है. इस घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को पुलिस ने हिरासत में लिया,और पूछताछ कर रही है.कुछ भी पुलिस की ओर से जवाब सटीक नहीं दिया जा रहा है.
बता दे कि रविवार की दोपहर करीब तीन बजे पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी व शूटर अमन सिंह की हत्या गोलियों से भून कर कर दी गई.यह हत्या कही बहार नहीं बल्कि जेल के अंदर की गई है.यह अपने आप में बड़ा मामला है.इससे पहले ऐसी घटना जेल में नहीं घटी थी.आखिर जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंच गया.इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है.सभी सवालों का जवाब अनुसंधान होने के बाद देने का दावा पुलिस महकमा कर रहा है.
जेल में तफ्तीश कर बाहर निकले उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि जेल में छापेमारी की गई.जिसमें कुछ नहीं मिला है.उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की हत्या की गई है.इसमें अब जांच शुरू कर दी गई है.जोभी दोषी है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि गोली चलाने वाले कि पहचान कर ली गई है. जिससे लगातार पूछताछ जारी है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों और कारण को लेकर तफ्तीश जारी हैं.
4+