रांची(RANCHI): झारखंड में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.अबतक तो जेल के बाहर गैंगवार होता दिख रहा था. लेकिन अब जेल भी सुरक्षित नहीं है.धनबाद के जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या कर दी गई तो दूसरी ओर रांची में जेल में बंद एक कैदी फरार हो गया. दोनों घटना को देखने के बाद अब जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होने लगा है. आखिर जब जेल सुरक्षित नहीं है तो फिर पुलिस शहर में सुरक्षा के लाख दावा कर ले वह सब खोखले साबित होते है.फिलहाल अब जेल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में अधिकारी लग गए है.
अमन को मारी गई सात गोली
धनबाद के जले में बंद अमन सिंह की हत्या करीब 3 बजे कर दी गई. अमन सिंह को सात गोली मारे जाने की सूचना है.अमन सिंह जेल से ही गैंग का संचालन का रहा था,लेकिन उसे मालूम नहीं था की उसी की हत्या की साजिश रच दी जाएगी और उसकी मौत जेल के अंदर एक गैंगवार में हो जाएगी.जेल में ही अधिकतर गैंगस्टर बंद है,और खुलान अपने गैंग का संचालन कर रहे है. लेकिन अब जेल में हथियार पहुंच जाना एक बड़ी बात है. तमाम सुरक्षा के दावे फेल साबित हो गए है.
रिम्स के कैदी वार्ड से फरार
वहीं अगर रांची की बात करें तो यहाँ एक चैन स्नेचर शाकीब रिम्स के कैदी वार्ड से फरार हो गया है. उसकी गिरफ़्तारी अरगोड़ा थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले ही किया था.गिरफ़्तारी के दौरान उसका पैर टूट गया था. जिसके बाद जेल से सीधा रिम्स के कैदी वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा था.लेकिन रविवार को वह कैदी वार्ड से फरार हो गया है.इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.साथ ही ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की जा रही है.
4+