टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-पिछले दिनों झारखंड में अच्छी बारिश हुई थी, किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखरी हुई थी. धान रोपनी भी पानी बरसने की वजह से हुई. लेकिन, अगले चार दिनों तक मानसून के कमजोर रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान राज्य के अधिकत्तर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. वही,संताल परगना, कोल्हान और पलामू में अलग-अलग दिनों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वैसे पूरे राज्य में गरज के साथ हल्की बारिश और कही-कही वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
बदलता मौसम का मिजाज
मौसम का मिजाज ऐसा है कि न तो गर्मी है न ही ज्यादा ठंडा. राज्य के कई हिस्सों में यही देखने को मिल रहा है . प्रदेश में आठ अगस्त तक बारिश हुई . लेकन ओवरऑल बारिश की बात करे तो, झारखंड में 384.3 मिमी ही पानी बरसा, जो कि सामान्य वर्षा से 36 फीसदी कम है. राजधानी में 619.3 मिमी की तुलना में 35 फीसदी कम 495 मिमी बारिश हुई है. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में बारिश की यह कमी पूरी हो सकती है.
28 से सक्रिय हुआ था मानसून
झारखंड में 28 जुलाई से पहले बारिश उतनी नीं हुई थी, इसके बाद ही मानसून दोबारा सक्रिय हुआ था, और 4 अगस्त तक राज्य के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश हुई थी. इसी वर्षा के चलते प्रदेश में तकरीबन 70 फीसदी तक धान की रोपनी हो चुकी है. इससे पहले जून-जुलाई महीने में मानसून इतना कमजोर पड़ गया था कि सुखाड़ की आशंका डराने लगी थी.
4+