धनबाद(DHANBAD): धनबाद में माफिया इलाका बांटकर माफियागिरी करते है. गैंग्स के लोग इलाका बांटकर फायरिंग और रंगदारी वसूलते हैं . अपराधी भी इलाका बांटकर ही लूट, डकैती और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते हैं . टुंडी में पकड़ाये अपराधियों के बारे में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने खुलासा किया है कि उनका कार्यक्षेत्र एनएच के अगल-बगल के इलाका था. अपराधियों ने कुल सात अपराध की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.यह दोनों अपराधी कोई साधारण अपराधी नहीं हैं . टुंडी ,बरवाअड्डा , राजगंज में घटित डकैती कांड में इनकी भी संलिप्तता पाई गई है. टुंडी में एक फाइनेंस कर्मी से लूट के प्रयास में यह शिकस्त खा गए. ग्रामीणों की दिलेरी के आगे उनकी एक नहीं चली और पुलिस की मदद से पकड़ में आ गए. लोगों ने उनकी पिटाई भी की. यह तो अच्छा रहा कि समय पर पुलिस पहुंच गई और अपने कब्जे में ले लिया.
एक पिस्टल,5 गोली एवं लूट में प्रयुक्त बाइक जब्त
पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्टल,5 गोली एवं लूट में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई है. इस गैंग में कुल 8 अपराधी शामिल है. टुंडी के प्रतापपुर चरक पथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ठेठाटांड के पास रिकवरी एजेंट से लूटने का प्रयास कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. मिडलैंड माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी के रिकवरी एजेंट बासुदेव महतो ने बताया कि वह करमाटांड गांव के आसपास इलाके से कर्ई महिला समूहों से लगभग अस्सी हजार रुपए लेकर लौट रहे थे.
लुटेरों ने फायरिंग भी की लेकिन चूक गया निशाना
इसी बीच ठाटांड स्कूल के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर उनकी बाइक को रोक दिया. रुपए से भरे बैग को छिनने का प्रयास किया.लेकिन वह पूरी तत्परता के साथ साहस दिखाते हुए विरोध करने लगे. एक अपराधी ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी. लेकिन निशाना चुक गया. इस दौरान वह अपनी हेलमेट से पिस्तौल पकड़े अपराधी को जोर से मारा,फिर पिस्तौल गिर गई. वह शोर मचाते हुए भागने लगे. ग्रामीणों ने फोन से यह बात पूर्णाडीह गांव को दी. जहां पिंटु यादव अपने साथी गौतम कुमार,अजय कुमार,लिलेश्वर आदि के साथ खड़े थे. जैसे ही अपराधी वहां से भागने का प्रयास करने लगे सभी ने एकजुट होकर अपराधियों को ललकारा. इस दौरान पिस्तौल दिखा रहे अपराधी के हाथ से पिंटु यादव ने पिस्तौल छीन ली और उसे धर दबोचा. जबकि दुसरा साथी को भी आगे जाकर गांव वालो ने पकड़ लिया. तीन अपराधी भागने में सफल रहे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+