टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बंगाल की खाड़ी में बने फंगल तूफान की वजह से देश के कई राज्य का मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक का मौसम इन दिनों बादल चुका है. कहीं बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, तो वहीं बंगाल की खाड़ी में बने फंगल तूफान की वजह से और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से राजधानी दिल्ली सहित बिहार, यूपी, झारखंड समेत कई राज्यों का न्यूनतम तापमान गिर चुका है, जिसकी वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
न्यूनतम तापमान में आई 3 से 4 डिग्री की गिरावट
वहीं झारखंड के मौसम की बात करें, तो मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने दक्षिण और पूर्वी भाग में साक्क्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से इसका असर झारखंड पर भी देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से पिछले दो दिनों से झारखंड के अधिकांश जिलों में आसमान में बादल छाये हुए है, तो वहीं दोपहर के समय धूप नहीं निकल रही है.वहीं सुबह के समय घना कोहर देखने को मिल रहा है.जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है.आपको बताएं कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन का सबसे अधिक असर झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, चाईबासा और सिमडेगा पर देखने को मिलेगा, जहां आसमान में बादल छाये रहेंगे, वहीं खुटी, रांची और रामगढ़ में हल्की बूंदबंदी हो सकती है. वही अधिकतर जिलों में बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आयेगी.
पढ़ें पिछले 24 घंटे में झारखंड का मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों की बात की जाए तो सोमवार के दिन राजधानी में जबरदस्त ठंड का एहसास राजधानी वासियों को हुआ. वहीं दोपहर के समय धूप नहीं निकली जिससे लोगों को राहत नहीं मिली.वहीं दिन भर बादल छाए रहे, लोगों को शिमला के मौसम का एहसास हुआ.वहीं सबसे अधिक तापमान गोड्डा का 28 डिग्री सेल्सियस तो वहीं सबसे कम तापमान गढ़वा का 10.5 डिग्री दर्ज किया गया.
4+