धनबाद(DHANBAD) | हम कसम खा लिए हैं कि सुरक्षा की अनदेखी करेंगे ही ,चाहे जान ही क्यों ना चली जाये. रेलवे ट्रैक पार करने के हाल के दिनों में कई खतरनाक प्रयास सामने आए है. अगर ट्रेन के चालक सूझबूझ से काम नहीं लिए होते तो कई लोगों की जाने जा सकती थी. बड़े हादसे हो सकते थे. गोमो -मतारी रेलवे ट्रैक पर अभी हाल ही में एक जेसीबी मशीन आ गई थी. सामने से तेज गति से मालगाड़ी आ रही थी. मालगाड़ी के चालक ने चतुराई दिखाई और गाड़ी को रोक दिया. तब जाकर दुर्घटना टली , हालांकि उसके बाद जेसीबी चालक पर कानूनी कार्रवाई हुई लेकिन अगर मालगाड़ी चालक चतुराई नहीं दिखाई होती तो हादसा हो जाता. इसी तरह शनिवार को भी आद्रा रेल मंडल के खानूडीह स्टेशन फाटक पर एक बड़ा हादसा टल गया. केबिन मैन की सूझबूझ के कारण ऐसा संभव हो पाया. ट्रेन आने की सूचना पर रेलवे फाटक को बंद किया गया था.
रेलवे गेट बंद था लेकिन पार कर रही थी बाइक
लेकिन इसी दौरान एक बाइक चालक फाटक पार कर रहा था. उस समय गेट बंद था, फिर भी वह ठिठाई दिखा रहा था. बाइक अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई और पटरी में फंस गई. उसी समय उस लाइन पर एक मालगाड़ी का इंजन तेजी से आ रहा था. इसके बाद तो लोग बेचैन हो गए लेकिन केविन मैन ने सूझबूझ का परिचय दिया और दौड़कर मालगाड़ी को लाल झंडी दिखाई. उसके बाद माल गाड़ी चालक ने मालगाड़ी को रोक दिया. हो सकता है कि लोगों को फाटक बंद होने से कहीं जाने में विलंब होता हो लेकिन इसके लिए जान जोखिम में डालना कहां तक उचित है. दोनों घटनाओं में तो जेसीबी मशीन चालक और बाइक चालक की किस्मत अच्छी रही, अन्यथा बड़ा हादसा को कोई टाल नहीं सकता था.
संतोष की रिपोर्ट
4+