धनबाद(DHANBAD) : धनबाद के न्यू टाउन हॉल में भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मलेन रविवार को हुआ. यह कार्यक्रम लोक नायक जय प्रकाश नारायण के 120 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया. कार्यक्रम में सभी लोगों को शपथ दिलाई गई कि जीवन के सभी क्षेत्रों में इमानदारी से कार्य करेंगे, नियमों का पालन करेंगे, कभी रिश्वत नही लेंगे और ना ही देंगे, सभी कार्य ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करेंगे, जनहित में कार्य करेंगे, अपने आचरण में ईमानदारी दिखाएंगे, भ्रष्टाचार की घटना की सूचना संबंधित एजेंसी को जरूर देंगे.
भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए आम लोगों को भी उठाना होगा आवाज़
भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन के केंद्रीय संयोजक सरजू राय ने कहा कि भ्रष्टाचार जिस तरह से बढ़ा है, उस पर लगाम लगाने के लिए लोगो को जागरूक करना इसका उद्देश्य है. यहां की जनता से अपील करना चाहता हूं कि ऐसे नेता, शासन, प्रशासन को चुने, जो भ्रष्टाचार में संलिप्त ना हो. भ्रष्टाचार विरोधी प्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम अध्यक्ष विजय झा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सिर्फ यही है, कि भ्रष्टाचार से मुक्त समाज की स्थापना हो. सम्मलेन के दौरान चिंता व्यक्त की गयी कि ऊपर से नीचे तक वैधानिक जिम्मेदारी संभालने वाले लोक सेवको के भ्रष्ट आचरण को बढ़ावा देने वाली कार्य संस्कृति संसदीय लोकतंत्र के मूल्यों को नष्ट करने पर उतारू है.
भ्रष्टाचार ने झारखण्ड की शासन व्यवस्था को बुरी तरह जकड़ा
भ्रष्टाचार ने झारखण्ड की शासन व्यवस्था को बुरी तरह जकड़ लिया है. भुक्तभोगी उलझन में है कि शिकायत करे तो किससे करे और कहाँ करे. कही कोई सुनवाई नही, भ्रस्टाचार के बारे में जंहा जाइएगा, हमें पाइएगा की उक्ति चरितार्थ हो रही है. इस बारे में सत्ता पक्ष और विपक्ष शासक जनप्रतिनिधि और अफसर सभी की स्थिति एक सामान है. सत्ता पक्ष से जुड़े प्रशासनिक एवं गैर प्रशासनिक अधिकारी एवं बिचौलिये गिरफ्तार हो जाते है, मगर सत्ता शीर्ष के कान पर ज़ू नही रेंगती. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय झा, के बी सहाय,अरुण राय,उदय सिंह, मुकेश सिंह,धर्मजीत सिंह,सुशील सिंह,प्रमोद पाठक,गौतम मंडल,दिलीप सिंह, डॉ शिवानी झा, डॉ नेहा झा प्रियदर्शनी आदि मौजूद थे.
रिपोर्ट: शांभवी सिंह, धनबाद
4+