रेलवे के फ्रेट कॉरिडोर के लिए जमीन खाली करने के नोटिस से लोगों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी


धनबाद(DHANBAD) | आसनसोल रेल मंडल द्वारा फ्रेट कॉरिडोर के लिए जमीन खाली करने के लिए दिए गए नोटिस से लोगों में उबाल है. झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू सोमवार को कुमारधुबी के शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत का दौरा किया एवं जिन्हें नोटिस मिला है, उनसे मुलाकात की. जिप सदस्य गुलाम कुरेशी शिवली बाड़ी मध्य पंचायत की मुखिया अनामिका देवी की पहल पर झामुमो जिलाध्यक्ष प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे थे. मुखिया अनामिका देवी ने जिलाध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा, मांग की कि किसी भी परिस्थिति में लोग विस्थापित ना हो.
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह लोग 60 -70 वर्षो से इस जमीन पर घर बनाकर रह रहे है. उन लोगों ने बताया कि रेलवे ने जहां पीलर दिया है, वहां की जमीन पर सरकारी योजना से नाला सहित अन्य कार्य हुए है. जिला अध्यक्ष ने मुखिया सहित अन्य को आश्वस्त किया कि बिना पुनर्वास के किसी को भी विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो झामुमो आंदोलन भी करेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले में डीसी से मिलेंगे और मुख्यमंत्री को भी जानकारी देंगे. जिप सदस्य गुलाम कुरैशी ने बताया कि लगभग 1000 से अधिक परिवार प्रभावित हो रहे हैं, जिन्हें रेलवे ने खाली करने का नोटिस दिया है. मौके पर जिला प्रवक्ता अरुणव सरकार, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी, मुखिया अनामिका देवी, संजय यादव, काजल बाउरी, कारू पासवान, उत्तम बाउरी, सुभाष पासवान, प्रभाकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
4+