9 सूत्री मांगों को लेकर जन वितरण विक्रेता संघ का धरना


धनबाद(DHANBAD)। जिले के जन वितरण विक्रेता आंदोलन पर है. कोविड संक्रमण के दौर में भी अपनी जान जोखिम में डालकर एनएफएसए के साथ पीएमजीकेवाय योजनाओं को लाभर्थियों के बीच धरातल पर लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन हमें नाम मात्र का कमीशन मिलता है, जिसमे मात्र 20 रु प्रति क्विंटल की वृद्धि की गयी है. जो आज के समय में अपर्याप्त है,उक्त बातें फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कही.
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. रमेश सिंह ने कहा कि इसी व्यवसाय से सभी के परिवार का गुजारा, बच्चों की परवरिश, पढ़ाई, परिवारों की चिकित्सा, बेटियों की शादी से लेकर तमाम पारिवारिक जरुरतों को पूरा करते हैं, लेकिन अब महंगाई के बढ़ते जाने से हमारी जरूरतें पूरी नहीं होती. हमें न तो सरकारी कर्मियों के समकक्ष दर्जा दिया जाता है और न ही जीवनयापन के लिए - पर्याप्त कमीशन या प्रोत्साहन भत्ता (मानदेय) ही मिलता है. हमें कोरोना योद्धा का दर्जा तक नहीं दिया गया और न ही मृत विक्रेताओं के आश्रितों को मुआवजा ही दिया गया. राजस्थान सरकार ने 50 लाख दिए, गुजरात सरकार 25 लाख की घोषणा की और पश्चिम बंगाल ने 2 लाख देने का आदेश दिया लेकिन हमें कुछ नहीं मिला. हमारी मांगों पर मानवीय दृष्टिकोण से विचार किया जाना चाहिए.
रिपोर्ट :प्रकाश ,धनबाद
4+