जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): शहर के सोनारी थाना क्षेत्र में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यहां बीच सड़क पर कई दिनों से बारिश का पानी जमा हुआ है. जो कई बीमारियों को न्योता दे रहा है. यह क्षेत्र शहर के पॉश इलाकों में से एक है. लेकिन इसकी दशा देख आपको कहीं से भी नहीं लगेगा कि यहां इंसान भी रहते हैं. सड़क पर घुटने भर पानी, मछ्छर और मखियों से भिन-भिनाता इलाका नगर निगम और जिला प्रशासन के मुंह पर बड़ा तमांचा है. हालांकि विभाग के अधिकारियों सहित क्षेत्र के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को मामले की पूरी जानकारी है. बावजूद इसके लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सपने हुए धराशायी
करीब 800 से भी अधिक घर वाले सोनारी क्षेत्र के लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. यहां के निवासी की मानें तो सोनारी में घर होना लोगों के लिए एक सपना होता है. लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि यहां घर खरीद कर लोग फंस गए हैं. लोगों के घर के बाहर कचड़े का अंबार लगा हुआ है, जिसकी सफाई नहीं होने से सड़क पर जलजमाव के हालात पैदा हो गए हैं. लोगों के मन में मौजूदा सरकार और प्रशासन के लिए कई बड़े सवाल है. उनका कहना है कि वोटिंग के समय उनको बहुत से वादे किए गए थे, जिसमें सेहत, पानी, बिजली शामिल था. लेकिन सरकार बनने के बाद सभी वादे धराशाही हो चुके हैं. बस्ती के अन्य लोगों का कहना है कि जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के अधिकारी और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इसकी सूचना है, मगर क्षेत्र में साफ सफाई का अब तक किसी प्रकार की पहल दिखाई नहीं दे रहा है. जिससे लोग काफी परेशान हैं.
चिंता का विषय
जिस विधानसभा क्षेत्र से झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आते हैं, वहां ऐसी स्थिति होना अपनेआप में चिंता का विषय है. ऐसे में आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल होगा.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+