धनबाद(DHANBAD): झरिया -धनबाद मुख्य मार्ग का हाल बेहाल है. राजापुर परियोजना कार्यालय से लेकर कतरास मोड़ तक सड़क पर धूल की परत बिछी हुई है. इसी सड़क पर "दैत्याकार" हाईवे दौड़ते है. सड़क ऐसी है कि दोपहिया वाहन सवार फिसलन में गिर जाते है. यह स्थिति कोई एक दिन की नहीं है, अभी तो दो दिनों से बारिश हो रही है. इस वजह से सड़क पर फिसलन हो गई है. जब बारिश नहीं भी होती है और धूलकण को रोकने के लिए पानी का छिड़काव होता है तो काफी फिसलन हो जाती है. इसी सड़क पर जब बीसीसीएल के हाईवे दौड़ते है तो हालात और भी गंभीर हो जाते है. प्रदूषण से तो लोगों का रहना मुश्किल हो ही गया है. शुक्रवार को इसके खिलाफ भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह अचानक उग्र हो गई.
राजापुर परियोजना कार्यालय के मुख्य गेट के समीप धरना
वह अपने समर्थकों के साथ राजापुर परियोजना कार्यालय के मुख्य गेट के समीप धरना पर बैठ गई और बीसीसीएल को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि बस्ताकोला प्रबंधन को कई बार सुझाव दिया गया, चेतावनी दी गई, लेकिन सड़क से धूल हटाने का कभी भी प्रयास नहीं किया गया. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जब तक सड़क को साफ- सुथरा नहीं किया जाएगा, तब तक परियोजना से एक भी हाईवे को उक्त मार्ग से होकर नहीं गुजरने दिया जाएगा. जो भी हो कोलियरी इलाकों की सड़क की हालत बहुत ही खराब है. लगातार दुर्घटनाएं होती हैं, लोगों की जानें जाती हैं, वैसे भी झरिया शहर प्रदूषण की चपेट में है. झरिया शहर के बारे में कहा जाता है कि यहां आदमी अपने जीवन से 10 साल कम जी रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+