ऐसा क्या हुआ कि वार्ड पार्षद ने प्रभारी को दिनदहाड़े जड़ दिया जोरदार तमाचा !


दुमका (DUMKA): दुमका नगर परिषद के सफाई कर्मी बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. ऐसे तो हड़ताल पर जाने के कई कारण हैं लेकिन तात्कालिक कारण बना नगर परिषद के प्रभारी नाजिर के साथ दुर्व्यवहार का. वार्ड संख्या 19 के पार्षद सुमंत कुमार यादव ने बीते दिन प्रभारी के साथ दुर्व्यवहार किया था.
क्या है मामला
मामला मंगलवार का है. बताया जा रहा है की नाजिर कक्ष में ही वार्ड पार्षद ने प्रभारी नाजीरअरुण कुमार डे पर हाथ चला दिया. घटना सीसीटीवी में कैद है. नाजिर के समर्थन में सफाई कर्मी उतर गए और आज एक दिवसीय हड़ताल पर चले गए. इसके अलावा सफाई कर्मियों का कहना है कि मास्टर रोल पर कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को 4 महीने से मानदेय नहीं मिला है. दुर्गा पूजा ऐसा त्यौहार है और ऐसे समय पर अगर एक महीने का भी मानदेय मिल जाता है तो सफाई कर्मी खुशी खुशी दुर्गा पूजा का त्यौहार मना लेंगे. इस बाबत पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर ने कहा कि कर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. जिससे सफाई कर्मी रोष में हैं और बुधवार को काम बंद किया. उन्हें समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+