इनमोसा ने घेरा कोयला भवन, जानिए क्या कहा


धनबाद(DHANBAD): इनमोसा के सदस्यों ने बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय, कोयला भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. नारेबाजी की एवं अपनी मांग रखी. इनमोसा के राष्ट्रीय महासचिव पीएम मिश्रा ने कहा कि हम लोगों को जो अधिकार मिला है ,उसमें कटौती बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर किया गया तो इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन होगा.
हमें मिले सभी समितियों में सहभागिता
उन्होंने बताया कि कोल कंपनियों में इनमोसा के लोग बैकबोन होते हैं, इसलिए हर एक समितियों में उनकी सहभागिता निर्धारित की जाये. एपीसी ,माइंस एक्ट या किसी दुर्घटना के बाद हंगामे के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई बंद की जाये. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कोल इंडिया स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर अभी तो बीसीसीएल मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया है, इसके बाद कोल इंडिया स्तर पर पत्राचार किया जाएगा और अगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा.
4+