टीएनपी डेस्क: झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर मतदान कल 13 नवंबर को होने वाला है. वहीं, दूसरे चरण के लिए 38 सीटों पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी. एक तरफ जहां चुनाव प्रचार का शोर पहले चरण के लिए थम गया है तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी ताकत झोंकने में लगी है. इसी को लेकर धनबाद में आज से स्टार प्रचारकों की जंग देखने को मिलने वाली है. धनबाद में आज से झामुमो और भाजपा के स्टार प्रचारक चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए अलग-अलग जगहों पर जनसभा संबोधित करने वाले हैं.
इसी क्रम में आज अभिनेता सह भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह धनबाद आने वाले हैं. यहां मिथुन चक्रवर्ती निरसा विधानसभा के केलियासोल में भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. वहीं, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज धनबाद के दो विधानसभा क्षेत्र झरिया और बाघमारा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं.
दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी आज धनबाद में अलग-अलग जगहों पर जनसभा संबोधित करने वाले हैं. टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तोपचांची में झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीएम हेमंत सोरेन चुनावी सभा संबोधित करेंगे तो वहीं, झरिया विधानसभा क्षेत्र के भौंरा में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में झामुमो की स्टार प्रचारक सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन चुनावी सभा को संबोधित करने वाली हैं. ऐसे में आज से धनबाद में चुनावी प्रचार-प्रसार को लेकर भाजपा व झामुमो के स्टार प्रचारकों के बीच तकरार देखने को मिलेगी.
4+