भाजपा नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए प्रत्याशी सरयू राय बैठे धरने पर

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में भाजपा नेता गिचू अग्रवाल को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन सबके बाद एनडीए प्रत्याशी सरयू राय के साथ सैकड़ो भाजपा नेता रात भर थाने में धरना पर बैठ गए. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे. इधर, सरयू राय ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए, कहा कि बन्ना गुप्ता के समर्थक बन जिला प्रशासन अपना काम कर रही है. बन्ना गुप्ता के इशारे पर जिला पुलिस ने भाजपा के कई नेता कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज किया. वहीं एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की है. चुनाव आयोग से बाहर से प्रशासन लाकर निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की गई. जिले के उपायुक्त और एसएसपी के कार्य को तत्काल बंद कर केंद्रीय बल की नियुक्ति पर चुनाव कराने की मांग की गई.
प्रशासन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का गंभीर आरोप
दरअसल गिचू अग्रवाल कुछ महीने पहले कांग्रेस ओबीसी के अध्यक्ष पद को छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. लगातार वह सरयू राय के लिए प्रचार प्रसार कर रहे थे. अग्रवाल का आरोप है कि बिना किसी मामले में पुलिस मेरे घर पहुंच, दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. इतना ही नही बल्कि मेरी पत्नी और मेरी बेटी के साथ दुव्यवहार भी किया गया. वहीं उनकी पत्नी का आरोप है कि जो पुलिस अधिकारी आए थे, वह पूरी तरह से शराब के नशे में थे बेटियों को गंदे नजर से देखकर गाली गलौज कर रहे थे. उनके साथ महिला पुलिस बल की तैनाती नही थी. अचानक से देर रात घर में घुसकर मेरे पति और मेरे बेटियों के साथ गलत व्यवहार किया गया. उसके बाद उनको गिरफ्तार कर कदमा थाना की जगह सोनारी थाना ले जाया गया.
कार्यकर्ताओं ने किया देर रात थाना के बाहर आक्रोश जाहिर
इधर, सूचना मिलते ही एनडीए प्रत्याशी, भाजपा जिला अध्यक्ष समेत सैकड़ो कार्यकर्ता और नेता थाना पहुंच पुलिस और बन्ना गुप्ता के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करने लगे. यह आक्रोश पूरी रात थाना में देखने को मिला. रात भर के विरोध के बाद पुलिस ने भाजपा गिचू अग्रवाल को बॉन्ड छोड़ दिया, फिर मामला शांत हुआ, हालांकि एनडीए प्रत्याशी सरयू राय ने केंद्रीय बल के नेतृत्व में निष्पक्ष चुनाव करवाने की मांग की है.
बन्ना गुप्ता का गुंडाराज अब खत्म होने के कगार पर
वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि बन्ना गुप्ता का गुंडाराज अब खत्म होने के कगार पर है, जनता सब देख रही है, उन्होंने कहा कि मैं जमशेदपुर की जनता से मांग करता हूं कि भारी से भारी मतों पर NDA उम्मीदवार को वोट कर बन्ना गुप्ता के गुंडाराज को खत्म करें.
4+