रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है UPA और NDA के बाद अब LEFT भी भाजपा और राज्यभवन पर सवाल उठा रहा है. वाम दल का मानना है कि भाजपा सत्ता में आने के लिए एजेंसीयों का दुरुपयोग कर रही है.बCPIM सचिव वृंदा करात ने कहा कि झारखंड के राज्यपाल रिकार्ड बना रहे है.भाजपा त्रिसुल की तरह CBI,ED और IT का इस्तेमाल कर रही है. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है,किसी चुनी हुई सरकार को अस्थिर करना मतलब लोकतंत्र की हत्या कर देने के बराबर है. इसका जवाब जनता देगी,और असर 2024 में देखने को मिलेगा.
वृंदा ने केंद पर बोला हमला
CPI(M)सचिव वृंदा करात ने आज रांची में प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता के दौरान वृंदा करात भाजपा पर हमलावर दिखी.इसके अलावा राज्यभवन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड के राज्यपाल रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं.राज्यपाल मीडिया में बयानबाजी कर रहे हैं.यह एक राज्यपाल के लिए ठीक नहीं हैं.केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र विपक्ष के लीडरों को जहां विपक्ष की सरकार चल रही है उसको अस्थिर करने के लिए बीजेपी का त्रिशूल काम रही है.
केंद्रीय एजेंसी के दुरुपयोग का आरोप
केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं को हाई जेक कर रखे हुए है. यह देश के लिए सही नहीं है,इसका असर भी दिख रहा है.यह किसी व्यक्ति या पार्टी की बात नहीं है यह देश के संस्थाओं को बचाने का वक्त है. ऐसे ही संस्था काम करती रहेगी,तो वह दिन दूर नहीं जब सभी एजेंसी गुलाम बन जाएगी.
4+