राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 राष्ट्रहित में, भारत के सपनों को करेगी साकार : राज्यपाल


देवघर(DEOGHAR): राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को झारखंड में धरातल पर उतारने के लिए देवघर के एएस कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने दीप प्रज्वलित कर किया. इकोनॉमिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में देश के प्रख्यात विद्वान, अर्थशास्त्री, प्रोफेसर, शिक्षक, कई विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर सहित लगभग 300 डेलीगेट भाग ले रहे हैं. दो दिवसीय सेमिनार के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को झारखंड में लागू करने की चुनौती पर चर्चा की गई.
राष्ट्र की पहचान उसकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर निर्भर : राज्यपाल
वहीं, विशेष तौर पर झारखंड में माध्यमिक व उच्च शिक्षा की चुनौतियों पर भी एक पैनल डिस्कसन सत्र आयोजित की जाएगी. सेमिनार के पहले दिन विधिवत उद्घाटन करने के बाद झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की खूबियों के बारे में प्रकाश डाला गया. राज्यपाल ने बताया कि वैश्विक मंच पर किसी भी राष्ट्र की पहचान उसकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर निर्भर करती है. उच्चस्तरीय शिक्षा के माध्यम से देह की प्रतिभा और संसाधनों के साथ सम्पूर्ण मानवजाति का कल्याण किया जा सकता है. राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति की तारीफ करते हुए कहा कि यह पहली शिक्षा नीति है जो व्यवहारिक और राष्ट्रहित में है, इससे वर्तमान औपनिवेशिक शिक्षा प्रणाली को बदलने में सहायता मिलेगी. राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति 2020 से पहले वाली शिक्षा नीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले वाली शिक्षा नीति नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को तैयार कर रही थी लेकिन नई वाली नीति ऐसी शिक्षा प्रणाली विकसित करेगी जो युवाओं को आत्मनिर्भर और जॉब क्रिएटर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
नई शिक्षा नीति भारत के सपनों को करेगी साकार : राज्यपाल
उन्होंने कहा कि इस नई नीति में शारिरिक उत्थान की बात की गई है. खासकर जो विद्यार्थी अपनी पढ़ाई छोड़ चुके वैसे विद्यार्थी अकेडमी बैंक ऑफ क्रेडिट की सुविधा पाकर वहीं से पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. इतना ही नहीं विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार विषय चुनने का भी अवसर प्रदान करता है. राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने में सहायक होगा.
डीसी ने राज्यपाल का किया भव्य स्वागत
वहीं, सेमिनार के उद्घाटन से पहले राज्यपाल रमेश बैस हिंदी विद्यापीठ पहुंचे जहां बीएड कॉलेज में इग्नू स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया. सड़क मार्ग से देवघर पहुंचे राज्यपाल का जिला के डीसी मंजूनाथ भजंत्री,एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित तमाम लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर देवघर विधायक नारायण दास भी मौजूद रहे.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+