देवघर(DEOGHAR): झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरण में यानी 13 और 20 नवंबर को है.लेकिन देवघर में विधानसभा चुनाव का मतदान आज से शुरू हो गया है. बता दे कि देवघर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्र में 285 मतदाता है, जिनका मतदान घर पर लिया जा रहा है. दरअसल यह वैसे मतदाता है जो 85 वर्ष से ऊपर, 40% से अधिक दिव्यांग है.
तीन विधानसभा क्षेत्र में 11,12,16 और 17 नवंबर वोटिंग
बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन सभी से पोस्टल बैलट के माध्यम से इनका मतदान कराया जा रहा है. जहां गृह मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा 28 टीम बनाया गया है. वहीं सभी टीम को सुरक्षा के साथ वाहन दिए गए है. मतदानकर्मियों की 26 टीम द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र में 285 मतदाताओं से 11,12,16 और 17 नवंबर को उनके घर जाकर उनका मताधिकार का उपयोग करा रही है. बता दे कि यह सभी मतदाताओं द्वारा फॉर्म भरकर चुनाव आयोग से होम वोटिंग की सुविधा मांगी गई थी. इसी के तहत इन सभी का मतदान चुनाव की तारीख से पहले घर पर ही करवाया जा रहा है.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा
4+