धनबाद(DHANBAD): राज्य सरकार से धनबाद जिला पशुपालन विभाग को शुक्रवार को 37000 वैक्सीन मिले हैं. इसके पहले भी 19000 मिले थे. इस बीच धनबाद में वायरस ने दस्तक दे दी है. बलियापुर के मवेशियों में लंपी वायरस के लक्षण पाए गए हैं. कलियासोत प्रखंड में भी पशुओं में वायरस के लक्षण मिले हैं. राज्य सरकार ने जिले के डॉक्टरों को अब रिपोर्ट का इंतजार नहीं करने को कहा है ,आदेश दिया गया है कि लक्षण को बीमारी मानकर इलाज शुरू कर दिया जाए. इधर, गांव में पशुपालन विभाग की टीम पहुंचनी शुरू हो गई है, जिन पशुओं में वायरस के लक्षण दिख रहे हैं ,उन्हें दूसरे पशुओं से अलग रखने को कहा गया है. मवेशियों का इलाज भी किया जा रहा है और उन्हें वैक्सीन भी दी जा रही है. जांच के लिए सैंपल को रांची भेजा जा रहा है. पशुपालन विभाग के आंकड़े के अनुसार धनबाद में 50,000 से अधिक मवेशी हैं ,हालांकि खुले बाजार में भी वैक्सीन उपलब्ध है. बहुत सारे लोग खुले बाजार से वैक्सीन अपने पशुओं को लगवा रहे हैं ,लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि लक्षण वाले पशुओं के धनबाद से जो सैंपल जांच के लिए पहले भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है .इधर ,बीमारी के संपर्क में आने वाले पशुओं में भी यह बीमारी फैल रही है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+