धनबाद(DHANBAD): धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर 9 नवंबर के बजाय अब 5 नवंबर से ही इमरजेंसी सेवा को भी प्रभावित करेंगे .पहले उन्होंने घोषणा की थी कि 9 नवंबर तक अगर उनका वेतन रिलीज नहीं किया गया तो वह इमरजेंसी सेवा को भी प्रभावित कर देंगे. 2 तारीख से उनका आंदोलन चल रहा है ,लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के कारण शनिवार से ही इमरजेंसी सेवा बाधित करने का निर्णय लिया है. SNMMCH में 4 महीने से सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को वेतन नहीं मिल रहा है. बकाया मानदेय की मांग को लेकर सभी बुधवार से हड़ताल पर हैं. इनडोर और आउटडोर में मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं, हालांकि इमरजेंसी ड्यूटी अब तक जारी थी. हड़ताल पर गए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि प्रबंधन मनमानी पर उतर आया है. उनकी हाजिरी बनाने पर रोक लगा दी गई है. कहा जा रहा है कि लिखित रूप से दें कि वह हड़ताल में शामिल नहीं है . धमकी दी जा रही है कि लगातार पांच दिनों तक अनुपस्थित रहने पर उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा. प्रबंधन पूरी तरह से अ सहयोगात्मक कार्रवाई पर उतर आया है. बता दें कि अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और हैंड्स की कमी के कारण उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, फिर भी उनके वेतन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के बजाय अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रबंधन करने पर तुला हुआ है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह,धनबाद
4+