देवघर में मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल


देवघर (DEOGHAR): देवघर के मधुपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ मोहल्ला में काली मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुआ है.विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इस घटना में दोनों पक्षों से कुल सात लोग घायल हुए हैं जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों में सुरेश रजक और शंकर रजक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए बेहतर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना में एक पक्ष से छह लोग, जबकि दूसरे पक्ष से एक महिला घायल हुई है. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद और मधुपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस सतर्कता बरतते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटी है।
रितुराज सिन्हा
4+