जमशेदपुर से किडनैपड कारोबारी की बरामद कार के "इग्निशन ऑन" हालत का क्या है मतलब, कैसे जद्दोजहद कर रही पुलिस!


धनबाद(DHANBAD): झारखंड पुलिस रांची के लापता दो बच्चों की सकुशल बरामदगी के बाद अपनी पीठ थपथपा रही थी लेकिन अब एक बड़ी और चुनौती उसके सामने आकर खड़ी हो गई है. जमशेदपुर के प्रसिद्ध उद्योगपति देवांग गाँधी के पुत्र कैरव गांधी का पता पुलिस नहीं खोज पाई है. पुलिस की जांच में कई बातें ऐसी आई है, जो पुलिस को भी उलझा दे रही है. पुलिस इस सवाल का जवाब ढूंढ रही है कि घर से बिष्टुपुर जाने की बात कह कर निकले कैरव गांधी सोनारी कैसे पहुंच गए? क्या उन्हें किसी परिचित ने फोन कर वहां बुलाया था? या अपहरण कर्ताओं ने रास्ते में ही उन्हें जबरन गाड़ी सहित मोड़ लिया.
हालांकि एक सूत्र का यह कहना है कि कैरव गांधी की कार के आगे- पीछे एक ही नंबर की स्कॉर्पियो कई बार गुजारी. स्कॉर्पियो पर पुलिस का बोर्ड भी लगा हुआ था. स्कॉर्पियो पर लगे नंबर की जांच हुई तो वह किसी बाइक का नंबर मिला. पुलिस अब इस स्कॉर्पियो को खोज रही है. उल्लेखनीय है कि फिर फंस गई है झारखंड पुलिस की साख. जमशेदपुर से किडनैप युवा उद्यमी कैरव गांधी की बरामदगी झारखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है.
यह अलग बात है कि पुलिस कई टीमों में बंटकर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक झारखंड पुलिस के हाथ खाली है. इस अपहरण कांड को लेकर पूरे झारखंड में सनसनी है. वारदात के बीते कई घंटे हो चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. जमशेदपुर और झारखंड पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन पुलिस के लिए कैरव गांधी का रूट सबसे बड़ा उलझन बना हुआ है. कैरव गांधी के घर वालों के अनुसार वह बिष्टुपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक जाने की बात कह कार से निकले थे. लेकिन उनका अंतिम मोबाइल लोकेशन सोनारी में मिला.
उनकी कार लावारिस हालत में चांडिल से बरामद हुई है. जिस समय कार बरामद हुई, कार "इग्निशन ऑन"(चाबी लगी हुई) हालत में मिली. मोबाइल कार के नीचे छुपाया हुआ था. मतलब अपहरण करने वाले तकनीकी रूप से जानकार थे और पुलिस को उलझने के लिए हर कोशिश की है. पुलिस कई कोणों से इस मामले की जांच कर रही है. जेल से छूट पुराने अपराधी भी निशाने पर है. इस बीच चर्चा तेज है कि अगवा कारोबारी के पिता से विदेश से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई है. हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो रही है. कैरव गांधी जमशेदपुर के प्रसिद्ध कारोबारी देवांग गाँधी के पुत्र हैं.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+