जमशेदपुर टाटा पावर मजदूर यूनियन का जोरदार प्रदर्शन, मजदूरों के शोषण का आरोप


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर टाटा पावर मजदूर यूनियन ने आज सीतारामडेरा स्थित उपश्रमायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया, साथ ही उन्होंने टाटा पावर कंपनी पर मजदूरों का शोषण का आरोप लगाया है.जहां 17 जनवरी तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो टाटा पावर प्लांट मे हड़ताल के लिए रणनीति तय की जाएगी. जिसको लेकर एक मांग पत्र उपश्रमाआयुक्त को सौपा गया.
ठेका मजदूरों के आर्थिक शोषण को लेकर असंतोष
आपको बता दें कि जमशेदपुर टाटा पावर जोजोबेड़ा में कार्यरत ठेका मजदूरों के आर्थिक शोषण को लेकर असंतोष लगातार गहराता जा रहा है.मजदूर यूनियन का आरोप है कि टाटा पावर में जहां लगभग 100 स्थायी कर्मचारी कार्यरत है, वहीं करीब 600 ठेका मजदूर विभिन्न विभागों में वर्षों से सेवा दे रहे है. इन ठेका मजदूरों में बड़ी संख्या स्थानीय आदिवासी एवं मूलवासी श्रमिकों की है, जो 15 से 20 वर्षों से कंपनी में कार्यरत है.
विरोध मे आगामी 17 जनवरी को रणनीति तय की जाएगी
मजदूर नेता अंबुज ठाकुर ने कहा कि ठेका श्रमिक ESP, वेट ऐश, मिल, बॉयलर, टरबाइन, CHP, C&I, इलेक्ट्रिकल, कैंटीन, फायर, सिक्योरिटी, हाउसकीपिंग, गार्डन, रेलवे ट्रैक, लोको, डोजर सहित कई विभागों में विभिन्न ठेकेदारों के माध्यम से कार्य कर रहे है.इन मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा, ग्रेड रिवीजन, उचित ओवरटाइम भुगतान सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही है.जिसके विरोध मे आगामी 17 जनवरी को रणनीति तय की जाएगी और एक बड़ा हड़ताल करना पड़ा तो वह भी किया जाएगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+