हैवी ब्लास्टिंग से गुस्से में थे ग्रामीण, नहीं करने की शर्त पर मानें


धनबाद (DHANBAD): हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ आज 6\10 के ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता विकास सिंह के नेतृत्व में हिल टॉप हाई राइज 22 \12 का काम ठप करा दिया. ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. उनका कहना था कि हैवी ब्लास्टिंग से उन्हें लगातार क्षति हो रही है. काम बंद होने के बाद कंपनी के प्रतिनिधि एवं जोगता पुलिस की मौजूदगी में वार्ता हुई. वार्ता में तय हुआ कि हैवी ब्लास्टिंग नहीं किया जाएगा. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. मौके पर कांग्रेस नेत्री अनीता देवी, कृष्णा राम, शोभा देवी, रंजय सिंह, तिलकी देवी, सीमा देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी, फूलमनी देवी, शोएब अंसारी, बुंदा चौहान आदि मौजूद थे.
4+