बोकारो(BOKARO): जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय तुलबुल के शिक्षक को स्कूल की किताब बेचते हुए ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. दरअसल, स्कूल परिसर के अंदर ग्रामीणों ने एक मालवाहक गाड़ी देखी, जिसपर किताब लोड की जा रही थी. ग्रामीणों को जब संदेह हुआ तो उन्होंने पास जाकर देखा तो तबतक किताब लोड हो चुकी थी. इसके बाद शिक्षक और ग्रामीणों में बहस शुरू हो गई. ग्रामीणों ने शिक्षक पर किताब बेचने का आरोप लगाया और हंगामा किया. इस दौरान दोनों के बीच जमकर बहसबाजी हुई. शिक्षक ने इस दौरान कहा कि वो रद्दी किताब बेच रहे हैं.
वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षक रद्दी पुस्तक के नाम पर अच्छे पुस्तक को बेच रहे हैं, जो गलत है. अभिभावकों पर थोड़ा बोझ कम हो, इसके लिए सरकार बच्चों के लिए पुस्तक उपलब्ध कराती है, लेकिन इस का शिक्षक उन किताबों को बेचने में लगे हुए हैं.
इस संबंध में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनोज प्रसाद गुप्ता ने बाताया कि ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद है. दरअसल, स्कूल में बहुत सी रद्दी पुस्तकें जमा हो गई थीं, उन पुस्तकों में दीमक लग गई थी इसलिए समिति के निर्णय से उन रद्दी पुस्तकों को बेचने का निर्णय लिया गया. हालांकि ग्रामीणों के हंगामे के बाद उन किताबों को स्कूल में वापस रखवा दिया गया.
इस संबंध में गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि मामला जांच का है. जांच के बाद ही बता पायेंगे कि स्कूल से रद्दी या अच्छी किताब बेची जा रही थी. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर शिक्षक के ऊपर विभागीय कार्यवाही के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखेंगे.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया
4+