पंकज मिश्रा के करीबी भगवान भगत की हो सकती है गिरफ़्तारी
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बेहद करीबी भगवान भगत पर ईडी कार्रवाई कर सकती है. भगवान भगत से ईडी दफ्तर में दो दिनों तक घंटों पूछताछ चली है. भगवान के जवाबों से ईडी संतुष्ट नहीं है. भगवान की भी संलिप्तता अवैध खनन कर करोड़ों रूपये अर्जित करने में है. वो साहेबगंज में बड़े पैमाने पर पंकज मिश्रा के साथ मिल कर अवैध खनन कर बहार भेजने में शामिल रहा है.
भगवान भगत से ईडी गुरुवार से ही रांची के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ कर रही है. भगवान के अलावा बच्चू यादव को भी ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. कई मौके पर दोनों को आमने सामने बैठा कर भी सवालों का वेरिफाइ किया जा रहा है. बच्चू यादव साहेबगंज के बाहुबली में गिने जाते हैं. इन सभी के साथ मिल कर अवैध खनन का कार्य किया गया है. अवैध खनन के बाद ट्रांसपोर्टिंग के जरीय वाहनों को गंतव्य तक पहुंचाने में भगवान भगत का अहम रोल था.
4+