जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): एनएच 33 गालूडीह के पुतडू टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है. जिसका उद्घाटन मंगलवार को एनएचआई के अधिकारी ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के साथी गांव के ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए टोल प्लाजा बंद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा निर्माण में उनकी जमीन अधिग्रहण की गई है. जिसका मुआवजा काफी कम दिया गया है.
उचित मुआवजा नहीं मिलने का आरोप
पहले टोल प्लाजा की लंबाई 650 मीटर और चौड़ाई 200 मीटर होने वाली थी. जिसमें 37 लोगों की 21 एकड़ 48 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया गया है. जिसकी कीमत खेती योग्य भूमि के दर से भुगतान की गई है. बाजार दर से कम भुगतान होने पर जमीन मालिकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और आज इसी विरोध के साथ प्रदर्शन करते हुए टोल प्लाजा के उद्घाटन के बाद प्रदर्शन करते हुए टोल प्लाजा के सामने धरना पर बैठ गये. जमीन मालिकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक टोल प्लाजा बंद रहेगा. दूसरी ओर ग्रामीणों का यह भी कहना है की एनएच 18 कोकपाड़ा के पास और एनएच-33 पुतडू के पास 30 किलोमीटर के दायरे में 2 टोल प्लाजा बनाया गया है , जिससे आने जाने वाले लोगों को टोल प्लाज़ा पर दुगने पैसे देने होंगे. इसका विरोध करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने टोल प्लाजा को बंद करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि नियमानुसार 60 किलोमीटर की दूरी के बाद ही टोल प्लाजा का निर्माण किया जाना चाहिए. लेकिन यहां 30 किलोमीटर के दायरे में 2 टोल प्लाजा बनने से डबल रूपये की होगी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+