गढ़वा(GADHWA): गढ़वा के भंडरिया प्रखण्ड के मदगड़ी गांव के ग्रामीणों ने विधायक आलोक चोरसिया के खिलाफ अपनी समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही आलोक चौरसिया मुर्दाबाद जैसे शब्दों का प्रयोग किया. दरअसल यह विरोध ग्रामीणों का पार्टी विशेष नहीं, बल्कि समस्याओं को लेकर विधायक के प्रति थी. विरोध के बाद विधायक जिला अध्यक्ष के साथ अपने गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए.
ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
आपको बताते दें कि भंडरिया प्रखंड अंतर्गत सलैयादामर मुख्य पथ पर ग्राम सलैयादामर से सुगादवनी भाया मदगड़ी में पथ निर्माण की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को सड़क जाम कर दिया. जानकारी के बाद विधायक के गांव पहुंचने के बाद इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आलोक चौरसिया ने संवेदक को लगाई फटकार
इधर विधायक ने निर्माण कार्य के संवेदक से फोन पर बात कर संवेदक को जमकर फटकार लगाई एवं जल्दी ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही. इस मामले में विधायक आलोक चोरसिया ने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है. संवेदक को सड़क निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर फटकार लगाई गई है.
4+