धनबाद(DHANBAD): विनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर विकास कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ यह सवाल उठने लगा है कि क्या विश्वविद्यालय में सब कुछ सही नहीं चल रहा है. 2 महीनों के भीतर यूनिवर्सिटी के 3 बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है. इनमें विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी डॉ बीएन सिंह, ओएसडी धनंजय कुमार सिंह व रजिस्ट्रार डॉ विकास कुमार शामिल है. इस्तीफा देने के बाद तत्कालीन व्यवस्था दे दी गई है. अब रजिस्टर के लिए 3 शिक्षकों की सूची राजभवन को भेजी जाएगी. राजभवन से अनुमति मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. 13 नवंबर 2017 को विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी. 5 वर्षों के इस विश्वविद्यालय में अधिकारियों की भारी कमी रही. अभी भी अधिकारियों की कमी है और इस वजह से शिक्षकों के जिम्मे बहुत सारे कार्य हैं. बुधवार को दिनभर विश्वविद्यालय में इस्तीफा चर्चा का विषय बना रहा. सभी यह जानने की कोशिश करते रहे कि आखिर रजिस्ट्रार ने इस्तीफा क्यों दिया. इधर, कुलपति का कहना है कि विश्वविद्यालय में सब कुछ ठीक-ठाक है. मैंने यहां के गुटबाजी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. सभी काम पारदर्शी ढंग से किया जा रहा है. विकास कुमार ने अपने आवेदन में लिखा है कि उनका परिवार रांची में रहता है. उनकी मां बीमार है .बेटी की पढ़ाई चल रही है. वह समय नहीं दे पा रहे है. व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. इस कारण अपने पद से इस्तीफा देकर अपने मूल कॉलेज लौट रहे हैं. रजिस्टार जो भी होंगे उन्हें विश्वविद्यालय को समय देना होगा.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+