पाकुड़ (PAKUD): बड़ी खबर झारखंड के पाकुड़ जिला से आ रही है. पाकुड़ से पंजाब जा रहे ओवर लोड कोयला रेल रैक को विजिलेंस की टीम ने पकड़ा है. कोयला को सहेबजंग में उतारा गया है. मामले की जांच शुरू हुई हो गयी है. सूत्रों की माने तो 59 वैगनों में से 44 वैगनों में 171 टन क्षमता से अधिक कोयला लोड था.
59 वैगन में से 44 वैगनों में 171 टन कोयला क्षमता से अधिक
जानकारी के अनुसार पाकुड़ स्थित पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के रेलवे साइडिंग से गुड्स ट्रैन में कोयला लोड कर पंजाब के भटिंडा स्थित गुरुनानक थर्मल पावर जा रहे रेल रैक में ओवरलोड कोयला होने पर रेलवे के मालदा डिवीजन के विजलेंस टीम ने पकड़ा है. रेल रैक में ओवरलोड कोयला होने की शंका होने पर कोयले को रैक से कम करने के लिए कहा गया. जिसे (माइंस डेवलपर एंड ऑपरेटर) एमडीओ दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के अधिकारियों ने अनदेखी करते हुए ओवरलोड कोयला लेकर पाकुड़ से निकल गया. हावड़ा डिवीजन द्वारा इस बात की सूचना मालदा डिवीजन को दी गई. और विजलेंस की टीम ने साहेबगंज के समीप सकरीगली में कोयला लोड रेल रैक का पुनः वजन कराया. जिसमें 59 वैगन में से 44 वैगनों में 171 टन कोयला क्षमता से अधिक पाया गया. रेलवे की टीम ने कार्रवाई करते हुए सकरीगली स्टेशन में यार्ड मौजूद नहीं रहने के कारण साहेबगंज रेलवे यार्ड में कोयले को खाली करवाया जा रहा है.
रिपोर्ट: पंचम झा
4+