रांची(RANCHI): झारखंड में मादक पदार्थों की तस्करी का जाल तेजी से फैलता जा रहा है. इस काम में कुछ स्वार्थी तत्व लगे हुए हैं जिनके कनेक्शन दूसरे राज्यों से हैं. ड्रग्स यानी मादक पदार्थ के कारोबार में युवक और युवतियां भी शामिल हैं जो पैसा कमाने के लिए इस धंधे में शामिल हैं.
तस्कर गिरफ्तार
मादक पदार्थों की तस्करी में अंतरराज्यीय गिरोह तेजी से सक्रिय हो रहा है. एटीएस के सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में कुछ माफिया इस काम में लगे हुए हैं. अफीम, हीरोइन, गांजा जैसे मादक पदार्थ कई स्थानों पर चोरी-छिपे मिलते हैं. एटीएस ने मादक पदार्थों के तस्कर शिवनाथ मुंडा, सुदेश कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में पता चला है कि अंतरराज्यीय गिरोह इस धंधे में शामिल हैं जो यहां के लोकल लोगों को हायर करके ड्रग्स बिकवाते हैं.
17 लाख रुपए के अफीम और गांजा बरामद
गिरफ्तार हुए एक व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह मुखिया का पति है. इनके पास से लगभग 17 लाख रुपए के अफीम और गांजा बरामद हुए हैं. इनसे और भी पूछताछ की जा रही है. रांची शहर के रातू रोड बूटी मोड़, कोकर, चुटिया, स्टेशन रोड, दलादली, कटहल मोर जैसे स्थानों पर अफीम, चरस और गांजा की बिकवाली होती है.
4+