VIDHANSABHA BUDGET SEASON: धनबाद में एयरपोर्ट के साथ बाघमारा-निरसा को अनुमंडल बनाने की मांग

रांची(RANCHI): धनबाद में भी एयरपोर्ट हो जिससे यहाँ के लोग आसानी से कही भी यात्रा कर सके. एयरपोर्ट से सीधी उड़ान सेवा मिले. इस सपने को देख कर निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने विधानसभा में एयरपोर्ट की मांग की है. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान धनबाद में एयरपोर्ट के साथ बेहतर विधि व्यवस्था के उद्देश्य से बाघमारा और निरसा को अनुमंडल बनाने की मांग की है.
निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि झारखंड में कई बड़े शहर है. जिसमें धनबाद भी शामिल है.धनबाद आर्थिक रूप से मजबूत शहर है. लेकिन यहाँ हवाई यात्रा के कोई भी साधन नहीं है. यहाँ के लोगों ने भी सपना देखा है. जिसमें उन्हे धनबाद से सीधी हवाई सेवा मिल सके. धनबाद का अपना एयरपोर्ट हो.सरकार से सदन में मांग किया है कि साहिबगंज के साथ साथ धनबाद में भी एयरपोर्ट बनाने की दिशा में सरकार को पहल करने की जरूरत है.
इसके अलावा निरसा और बाघमारा को अनुमंडल बनाने की मांग की है. जिससे धनबाद में विधि व्यवस्था बेहतर हो सके. विधायक ने कहा कि धनबाद में आय दिन विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी होती है. धनबाद एक ही अनुमंडल है. अगर निरसा और बाघमारा को अनुमंडल बना दिया जाए.जिससे विधि व्यवस्था बेहतर हो सकेगी. धनबाद के हर क्षेत्र में अलग अलग चुनौती है. जिसे दूर करने ई दिशा में काम करने की जरूरत है.
4+