Dhanbad: बिहार के नवादा की किशोरी की बेहोशी की हालत में चल रहा इलाज, पढ़िए- कहां मिली थी अर्धनग्न

धनबाद(DHANBAD): धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आमाघाटा में रविवार को बेहोश मिली अर्धनग्न किशोरी का इलाज फिलहाल धनबाद के SNMMCH में चल रहा है. मंगलवार को भी उसे पूरी तरह से होश नहीं आया है. सीडब्लूसी के चेयर पर्सन उत्तम मुखर्जी ने मंगलवार को अस्पताल जाकर जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि पुलिस की विशेष निगरानी में किशोरी का इलाज चल रहा है. वह अभी पूरी तरह से होश में नहीं आई है. वह सिर्फ इतना बता पा रही है कि वह नवादा के कांशीटांड़ की रहने वाली है.
बिहार के नवादा से वह आमाघाटा कैसे पहुंची, उसकी हालत ऐसे कैसे बनी इन सब प्रश्नों का उत्तर पुलिस ढूंढ रही है. लगातार जांच -पड़ताल चल रही है. एसएसपी भी मामले पर नजर बनाये हुए है. किशोरी के साथ किसी अनहोनी की आशंका से उसकी मेडिकल जांच भी कराई गई है. इलाके के डीएसपी सोमवार को घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की थी. किशोरी को आमाघाटा खेतटांड के ग्रामीणों ने सड़क के किनारे पड़ा देखा था. किशोरी वहां कैसे पहुंची, इसको लेकर पुलिस रास्ते में घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. किशोरी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है.
होश में आने के बाद ही उसका बयान लिया जा सकता है. तब पता चलेगा की पूरा घटनाक्रम क्या है? बता दे कि रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने किशोरी को अर्धनग्न और अचेत अवस्था में पड़ा हुआ पाया था. ग्रामीणों ने गोविंदपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. किशोरी के बयान की प्रतीक्षा की जा रही है. यह भी बताया जाता है कि वह खतरे से बाहर है, लेकिन अभी पूरी तरह से होश में नहीं है. मंगलवार को सीडब्लू सी के चेयर पर्सन उत्तम मुखर्जी ने कहा कि किशोरी के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+