रांची(RANCHI): एक ओर सूबे में स्मार्ट पुलिसिंग की बात सूबे के मुखिया हेमन्त सोरेन करते है तो दूसरी ओर उनकी पुलिस सड़क पर गुंडागर्दी करते दिख जाती है.ताज़ा मामला रामगढ़ जिले के कुजू ओपी से सामने आया है.ओपी प्रभारी कुछ व्यवसायियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिखे.
दरोगा की भाषा का विरोध करने पर दरोगा विनय कुमार उल्टा कारोबारियों को जेल भेजने की धमकी देने लगे.विनय कुमार कि भाषा किसी गुंडे से कम नहीं लग रही थी.दरोगा ने कारोबारियों को धमकाते हुए कहा कि रंगबाजी करने का लाइसेंस सरकार ने दिया है.साथ ही कहा कि कहां शिकायत करोगे वह CM से भी नहीं डरते है.
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होने लगा है.साथ ही कारोबारियों में डर का माहौल बना हुआ है.दरोगा लोगों की सुरक्षा के लिए होता है लेकिन कुजू प्रभारी ही जब गुंडा बन कर घूमेंगे तो लोग सुरक्षित कैसे महसूस करेंगे.
4+