रांची(RANCHI): रांची जिले के टाटीसिलवे थाना अंतर्गत साल 2019 में एक मामला आया था जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा शादी का झांसा देकर महीनों तक उसके साथ यौन शोषण करता रहा.जब युवती के द्वारा शादी का दबाव डाला गया तो वह मुकर गया.
जानिए इस मामले को थोड़ा विस्तार से
टाटीसिलवे थाना के रहने वाले अजीत महतो ने अपने ही क्षेत्र की एक युवती से दोस्ती की.उसके बाद शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया. महीनों तक यौन शोषण करने के बाद जब युवती अजीत महतो से शादी का दबाव बनाने लगी तो वह अपने वादे से भागने लगा. तब आखिरकार युवती ने टाटीसिलवे थाना में साल 2019 में मामला दर्ज कराया जिसमें अजीत महतो को आरोपी बनाया गया
अभियोजन पक्ष के द्वारा इस संबंध में तमाम साक्ष्य पेश किए गए. इसके अलावा गवाह भी गुजारे गए. सोमवार को अपर न्यायायुक्त दिनेश कुमार की अदालत ने आरोपी को दोषी करार दे दिया. इस मामले में 31 जुलाई को सजा की बिंदुओं पर बहस होगी. कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाएगा.
4+