धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच का 27 सितंबर को होगा स्पॉट वेरिफिकेशन, जानिए क्या है वजह


धनबाद(DHANBAD): धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच पर शिक्षा विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है. एक बार फिर स्कूल की स्थलीय जांच के लिए स्कूल प्रबंधन को नोटिस दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि 27 सितंबर को स्पॉट वेरिफिकेशन की जाएगी. स्कूल की प्राचार्य को संबोधित नोटिस में कहा गया है कि 27 सितंबर को 11:30 बजे आप स्कूल में मौजूद रहें. स्थल जांच करने शिक्षा विभाग की टीम पहुंचेगी. आपको बता दें कि 21 सितंबर को भी शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया था.

बच्ची की माँ ने की है शिकायत
20 सितंबर को स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा की मां ने शिकायत की थी कि स्कूल में ₹10 लेकर सेनेटरी पैड उसकी बेटी को दिया गया था. इसके बाद झारखंड अभिभावक संघ भी सक्रिय हो गया और मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग करने लगा. लड़की की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि 16 सितंबर को उसकी बच्ची के साथ यह घटना घटी है. उसने इसकी शिकायत मौखिक तौर पर स्कूल प्रबंधन से की लेकिन स्कूल प्रबंधन कान में तेल डालकर सोया रहा, तब जाकर 20 सितंबर को उन्होंने शिक्षा विभाग से शिकायत की है.
4+