अवैध माइनिंग के विरुद्ध सिमडेगा पुलिस की छापेमारी, जानिये एक जब्त वाहन से क्या मिला


सिमडेगा (SIMDEFA): जिला में अवैध माइनिंग को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस ने बुधवार को बिना चालान के पत्थर मेंटल ढोने वाला हाइवा जब्त किया है.
इन मामलों पर दर्ज किया गया मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार को कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कंजोगा टांगरटोली से बगैर माइनिंग चालान के पत्थर ढुलाई मेटल धुलाई में लगे वाहन को खनन पदाधिकारी ने जब्त किया है. जांच के दौरान वाहन में माइनिंग चालान नहीं पाया गया. इस पर कार्रवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने वाहन के मालिक पर लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के नियमों का उल्लंघन और हाईवा में लदी लगभग 400 सीएफटी बगैर ई-परिवहन चालान से परिवहन नियम का उल्लंघन के साथ-साथ सरकारी संपत्ति और राजस्व की चोरी का मामला दर्ज करते हुए वाहनों को जब्त कर चालान काटा.
रिपोर्ट: अमित रंजन, सिमडेगा
4+