कोलेबिरा वन क्षेत्र में दो जंगली हाथियों के भ्रमणशील होने से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट


सिमडेगा ( SIMDEGA) - कोलेबिरा वन क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से को दो जंगली हाथी ग्राम पंचायत कोलेबिरा के जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप जंगल में पहुंच गया. ग्रामीणों ने जब इसे देखा तो वे दहशत में आ गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. लोगों ने हाथी आने की सूचना मिलते ही खेतों की ओर जाना बंद कर दिया है. वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को भी अलर्ट कर दिया है और घरों में सावधानी से रहने के लिए भी कराई गई है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह समूह से भटक कर यहां आ गया है और फिर जंगल की ओर लौट जाएगा. लेकिन ग्रामीणों को यह भय सता रहा है कि हाथी कहीं कोलेबिरा क्षेत्र में न आ जाए. इससे कोलेबिरा केग्रामीण भयभीत हैं. वन विभाग की टीम भी गांव में है और किसी तरह हाथी के जंगल की ओर लौटने का इंतजार कर रही है. प्रशासन व वन विभाग की टीम हाथी पर नजर रख रही है. लोगों को उसके सामने जाने से मना किया जा रहा है। हाथी खुद ही जंगल की ओर लौट जाएगा.
रिपोर्ट - अमित रंजन, सिंडेगा.
4+