गिरिडीह (GIRIDIH) : बीजेपी सरकार ने 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है. जिसे लेकर अब सरकार जनता को अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है. पार्टी के बड़े-बड़े नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस या जनसभाएं करके मोदी सरकार के कामकाज के बारे में बता रहे है. इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व सीएम और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया गिरीडीह पहुंची. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने 9 साल के कार्यकाल में देश की सूरत को बदलने का काम किया हैं. डिजिटल क्रांति के सहारे देश में बहुत बड़ी क्रांति आई और हम दुनिया से सीधे कनेक्ट हो गए. जिस जनता के लिए मोदी जी ने अनवरत कार्य किये अब आने वाले चुनाव में जनता को मोदी जी का साथ देना होगा ताकि देश और तरक्की कर सके.
डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया से बदला देश
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा देश की तरक्की की रफ्तार देख विकसित देश के लोग आने वाली सदी में भारत के होने की बात करने लगे हैं. उन्होंने डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इन कार्यक्रमों से देश मे अमूलचूल परिवर्तन हुआ है. वहीं जनता के साथ संवाद के दौरान उन्हें सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी की जानकारी मिली. वसुंधरा राजे ने इसके लिए राज्य की सरकार को जिम्मेदार ठहराई.
झारखंड सरकार ने योजनाओं को रोकने का किया काम- वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे ने झारखंड सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार एनएच, रेल, केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पैसे दिए लेकिन झारखंड सरकार ने योजनाओं को रोकने का काम किया है. कई योजनाओं में राशि खर्च केंद्र की हुई लेकिन क्रेडिट राज्य सरकार लेना चाह रही है. पीएम ने किसान के लाभुको का पैसा रुकवाया है जिसमे जमीन के कागजात की समस्या को राज्य सरकार ने खड़ी की है. कुछ योजनाओं का नाम बदलकर क्रेडिट लेने का काम कर रही है. कहा संवाद कार्यक्रम में लाभुको से सीधे रूबरू होकर विकास कार्यक्रमों से सम्बंधित चर्चा की जा रही है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार
4+