दुमका (DUMKA): दुमका में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा 30 मई से 30 जून तक माहव्यापी महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को दुमका सांसद सुनील सोरेन ने परिसदन में प्रेस वार्ता की. प्रेसवार्ता के दौरान सांसद ने केंद्र सरकार की 9 वर्षों पूर्ण होने के उपलब्धियों के साथ-साथ 4 वर्षो में दुमका संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा रखा.
अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा केंद्र सरकार की योजना का लाभ
इस दौरान सांसद ने कहा कि दुमका जिला सहित संसदीय क्षेत्र रेल के मामले में काफी पिछड़ा हुआ था. आज संसदीय क्षेत्र में दुमका सहित 3 रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है. कई ट्रेनों का ठहराव उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के स्टेशनों पर करवाया. दुमका से लंबी दूरी की ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित करवाने हेतु प्रयास जारी है. इसके अलावे ग्रामीण सड़क, पूल-पुलिया के निर्माण के साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है. दुमका में एयरपोर्ट बन कर तैयार है. लाइसेंस मिलते ही यहां से विमान सेवा शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है. चाहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण सहित अनेक योजनाओं का लाभ काफी संख्या में लाभुकों को मिला है.
महा जनसंपर्क अभियान के तहत कल संयुक्त मोर्चा के सम्मेलन अग्रसेन भवन में होगा. जिसके बाद 21 जून को योग दिवस पर कार्यक्रम निर्धारित है. इसके अलावे बलिदान दिवस पर कार्यक्रम के साथ-साथ बुद्धिजीवियों के साथ बिचार गोष्ठी का आयोजन होना है. 20 जून से 30 जून तक पार्टी कार्यकर्ता घर घर जा कर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल से मिस कॉल करवाएंगे. 30 जून को हूल दिवस पर सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ महाजनसंपर्क अभियान का समापन होगा.प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह मुन्ना, दीपक स्वर्णकार, विवेकानंद रॉय आदी मौजूद रहे.
रिपोर्ट.पंचम झा
4+