बाबा नगरी में गरजी वसुंधरा राजे, कहा 9 साल में देश का डंका दुनिया में बजा


देवघर(DEOGHAR):झारखंड में आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी बीजेपी की ओर से शुरू कर दी गई है. केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी की ओर से मासव्यापी महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. 30 मई से शुरू हुए इस अभियान को और धारदार बनाने के लिए आज 13 जून को बाबानगरी में पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने के लिए महाजनसम्पर्क रैली को संबोधित किया. और 9 साल सेवा,समपर्ण ,सुशासन की सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया.
9 साल में देश का डंका दुनिया में बजा
गोड्डा लोकसभा का बेड़ा पार करने का कमान पार्टी ने वसुंधरा राजे सिंधिया को दिया है. इसी मकसद से वर्तमान स्थिति का आकलन करने वे देवघर पहुंची है. यहां आयोजित महाजनसंपर्क अभियान रैली को इनकी ओर से संबोधित किया गया. वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती केंद्र की कांग्रेस और झारखंड की वर्तमान हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इनकी नाकामी को गिनाया.
कांग्रेस की सरकार में इच्छाशक्ति नहीं थी
वसुंधरा राजे ने कहा कि पिछले 55 सालों में केंद्र में रही गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस की सरकार में इच्छाशक्ति नहीं थी. लेकिन पिछले 9 सालों में खुद प्रधानमंत्री गरीबी हटाओ का नारा अपने हाथ में लिया है. और इसी पर वे लगातार काम कर रहे हैं. पीएम की ओर से गरीबों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना पूरी दुनिया कर रही है. पीएम का लक्ष्य है कि देश की जनता के पास ज्यादा से ज्यादा पैसा और विकास पहुंचे.
खनिज संपदा वाली राज्य को हेमंत सरकार ने लूटने का काम किया
वसुंधरा राजे सिंधिया को गोड्डा, दुमका, गिरीडीह और कोडरमा लोकसभा का जिम्मा सौंपा गया है. वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि खनिज संपदा से भरपूर झारखंड की वर्तमान सरकार की ओर से लूटने का काम किया जा रहा है. इस राज्य में भ्रष्टाचार इन दिनों इतना हावी है कि कई अधिकारी और अन्य हवालात की हवा खा रहे हैं.
सांसद निशिकांत दुबे ने किया भव्य स्वागत
झारखंड की सभी लोकसभा सीट बीजेपी की झोली में आ सके. इसके लिए कार्यकर्ताओं को दिन-रात मेहनत करने की जरूरत है. इससे पहले वसुंधरा राजे सिंधिया का देवघर एयरपोर्ट पर आगमन होने बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, देवघर विधायक सह पार्टी जिलाध्यक्ष नारायण दास सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+